बूंडू.
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश के महासचिव और प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा की नीति से पिछड़ा, दलित और आदिवासियों को अपनी संख्या के आधार पर हक अधिकार नहीं मिला. जिससे गरीबों का मसीहा लालू यादव का सामाजिक न्याय अधूरा है. उक्त बातें बुंडू अनुमंडल क्षेत्र का दौरा करने के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री यादव ने कही. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की सोच, विचार व सामाजिक न्याय को भाजपा कुचल रही है. बिहार में नीतीश कुमार भाजपा की कठपुतली बनकर शासन कर रहे हैं. झारखंड में भाजपा सबसे लंबे समय तक शासन की. लेकिन पिछड़ों को 27% आरक्षण से वंचित रखा. उन्होंने प्रदेश में हेमंत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि दबे कुचले गरीबों को न्याय मिल रहा है. झारखंड में भी भाजपा प्रदेश की सरकार को अस्थिर करना चाहती है. मौके पर राष्ट्रीय जनता दल श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर गोप, प्रदेश सचिव रामकुमार यादव, प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष सबर फातमी, प्रदेश सचिव परमेश्वर महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है