खूंटी. मुरहू के डुडरी निवासी भाजपा सदस्य और व्यवसायी हीरालाल महतो का निधन हो गया. वे मूल रूप से मुरहू के गनालोया निवासी थे. जानकारी के अनुसार मंगलवार को उनकी तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए खूंटी में एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें बुधवार को परिजन रांची ले गये. रांची में इलाज के क्रम में बुधवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन पर मुरहू में शोक का माहौल है. उनके निधन पर पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है.कई नेता-कार्यकर्ता ने परिजनों से मिल कर ढांढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है