23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोयोला इंटर कॉलेज में रक्तदान शिविर, 23 यूनिट दान किया

शहर के लोयोला इंटर कॉलेज में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

खूंटी. शहर के लोयोला इंटर कॉलेज में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त संग्रहित किया. शिविर में सबसे पहले प्राचार्य फादर विमल मिंज ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएस डॉ आनंद उरांव ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जिले के थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया और सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में रक्तदान करने वालों में िशवम स्वांसी, सोनू ओड़ेया, जॉनसन कंडुलना, सुजीत होरो, सूरज पहान, मुकेश डुंगडुंग, अनुरंजन नाग, मुन्ना राम नाग, अनमोल कुमार, अंकित केरकेट्टा, रोशन कंडुलना, मो सैफ अख्तर, आयुष कुमार यादव, लौंग मुंडा, अभिजीत मिंज, प्रदीप टूटी, सत्य प्रतीक भेंगरा, अविनाश मुंडा, राजकुमार सिंह, विशाल कुमार, रूपेश कुमार, विक्रांत साहू शामिल थे. डीएस डॉ आनंद उरांव और प्राचार्य फादर विमल मिंज ने रक्तदान करने वाले शिक्षक और विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. आयोजन को सफल बनाने में सुशांत कुमार, सुजीत कुमार, सुषमा कुजूर, सुनीता देवी और लोयोला इंटर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel