22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुंडू में बोलेरो और बस में टक्कर, बच्ची की मौत, दो घायल

बुंडू अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे सड़क हादसा में चार साल की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

बुंडू. रांची टाटा राष्ट्रीय मार्ग 33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के बुंडू अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे सड़क हादसा में चार साल की बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब टाटा रेलवे स्टेशन से रांची जा रही तूफ़ान नामक यात्री बस (जेएच05 बीएल5833) ने बुंडू अनुमंडल कार्यालय के पास अचानक ब्रेक लगा दी. इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो (जेएच 10 एएन 8329) बस से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि बस का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. बोलेरो में सवार सभी पांच लोग तमाड़ थाना क्षेत्र के पोड़लाही गांव के रहनेवाले थे. इस हादसे में चार वर्षीय अनमोल महतो, पिता शिशुपाल महतो (24) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं शिशुपाल महतो और उनके पिता राजेंद्र महतो (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को पहले बुंडू अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. बोलेरो में सवार अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आयी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घटना के तुरंत बाद बुंडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के कारण एनएच-33 रांची-टाटा मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने और सड़क पर लापरवाही से सवारी चढ़ाने-उतारने की वजह से यह हादसा हुआ. लोगों ने प्रशासन से बस चालकों पर सख्ती बरतने और सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालन की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel