बुंडू. स्टेट बर काउंसिल झारखंड रांची के निर्देशानुसार बार एसोसिएशन बुंडू का चुनाव आगामी 11 अगस्त को किया जायेगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. निर्वाची पदाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल और सहायक निर्वाची पदाधिकारी विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि बुधवार 30 जुलाई से एक अगस्त तक सभी पदों के लिए नामांकन फार्म वितरण किये जायेगे. दो अगस्त से चार अगस्त तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 5 और 6 अगस्त को नामांकन वापसी की तिथि है. और 7 अगस्त को नामांकन फार्म की जांच की जायेगी. इसके पश्चात सिंबल नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों को मिलेगा. झारखंड हाइकोर्ट से प्रतिनियुक्ति चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख चुनाव कराया जायेगा और उसी दिन वोटों की गिनती के पश्चात परिणाम घोषित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है