बुंडू. बुंडू महिला ग्रुप ने रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग स्थित हेवन्स ब्लू होटल में सावन महोत्सव बड़े ही पारंपरिक और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया. सावन की हरियाली और हरे रंग की रंग बिरंगी साड़ियां, चूड़िया, मेहंदी से सज-धज कर महोत्सव में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इससे सारा वातावरण मनभावन हो गया. सावन महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत, संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. रिमझिम बारिश के फुहारों ने उत्सव को आकर्षक बना दिया. महोत्सव में रंगना दत्ता सावन क्वीन चुनी गयी. महोत्सव में खेल के साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी ने स्वरुचि व्यंजनो का आनंद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी जायसवाल, रेशम गुप्ता, सुप्रिया साहू का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है