तमाड़. तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरुडीह गांव में वज्रपात की घटना में एक किसान के मवेशी की मौत हो गयी. मृत मवेशी किसान अर्जुन सिंह मुंडा की बतायी जा रही है. वह बुरुडीह गांव निवासी हैं. अर्जुन सिंह मुंडा के पिता का नाम स्वर्गीय पांडा मुंडा है. जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर के समय मौसम अचानक बदला और तेज गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान खेत की ओर चर रहे मवेशी पर आकाशीय बिजली गिर गयी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है