खूंटी. मुरहू के तुंबाकेल गांव में करंट लगने से गांव के ही सिमोन ओड़ेया के दस वर्षीय बेटे अलबिस ओड़ेया की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह घर में मोबाइल चार्ज कर रहा था. इसी क्रम में उसे करंट लग गया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन
खूंटी. खूंटी विधानसभा क्षेत्र के खूंटी टोली और मुरहू के न्यू पांडु गांव में बिजली समस्या को लेकर खूंटी विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो और मुरहू विधायक प्रतिनिधि डिक्सन पूर्ति ने संयुक्त रूप से विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने खूंटी टोली में 200 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की. वहीं मुरहू के न्यू पांडु गांव में विद्युत लाइन विस्तार करने और ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है