खूंटी. जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में सार्वजनिक स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा का संदेश देने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के नेतृत्व में सभी न्यायिक अधिकारियों ने व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें न्यायालय के सभी कर्मचारी और पीएलवी ने भी सहयोग किया. प्रधान जिला जज ने कहा कि न्यायालय परिसर की सफाई और गरिमा बनाये रखना जरूरी है. यह संस्था की प्रतिष्ठा को दर्शाता है. डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने भी इसी भावना को दोहराया और सभी कर्मचारियों एवं पीएलबी से अपने आसपास की स्वच्छता की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है