खूंटी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में हूल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिदो कान्हू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि ऐसे वीर शहीदों के कारण ही हम झारखंड वासी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं. उनके बलिदान के कारण देश आजादी की गाथा गढ़ने में सफल रहा. कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में खूंटी जिला के सभी प्रखंड पर्यवेक्षकों, प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों के साथ सांसद कालीचरण मुंडा, जिला पर्यवेक्षक योगेंद्र साव, जिला ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर अंजनी रंजन की उपस्थिति संगठनात्मक बैठक हुई तथा संगठन को और मजबूत करने के लिए कई दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक सुनीता गोप, सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू, पांडेया मुंडा, हेलेन होरो, धर्मदास कडीर, विक्रम नाग, नईमुद्दीन खा, विल्सन तोपनो, पौलूस पूर्ति, अजय गुप्ता, जोन कंडुलना, अलबर्ट तिग्गा, आदित्य गंझू, अजय गंझू, सुनील उरांव, जगेश्वर गोप, मानुएल सांगा, सुला सोय, रामसिंह राम, प्रवीण कुमार, सुषमा, शांता खाखा, जेम्स तोपनो, अशोक राम, अंजू कुमारी,सोनू, अनिता, इंदुअन्ना हसा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है