खूंटी.
अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़-खूंटी रोड में गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोसोकुटी के तेंबा गांव निवासी 45 वर्षीय बाली मुंडा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह साइकिल से सिंदरी बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में खूंटी से तमाड़ की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है