22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, डीसी ने की बैठक

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में बैठक हुई.

खूंटी. स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा तय की गयी, वहीं जिम्मेदारियां सौंपी गयी. उपायुक्त ने समय पर तैयारी पूरी करने और सफलतापूर्वक समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करने का समय तय किया गया. मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित किया जायेगा. जिसमें सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह आठ बजे से 8ः30 बजे के बीच झंडोत्तोलन करने के लिए कहा है. बैठक में समारोह की समुचित तैयारी को लेकर झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान, परेड, आमंत्रण पत्र, मंच व्यवस्था, बैठक की व्यवस्था, जलपान, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, ट्रैफिक नियंत्रण, अग्निशमन दल की तैनाती, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विधि-व्यवस्था आदि विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को परेड अभ्यास सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं नगर पंचायत को कचहरी मैदान की सफाई एवं साज-सज्जा की जिम्मेदारी सौंपी गयी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ते की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा. विभिन्न शहीदों की प्रतिमाओं की साज -सज्जा एवं माल्यार्पण को लेकर निर्देशित किया गया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को बिरसा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों की एक समिति गठित करते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं विभिन्न कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पदाधिकारी और कर्मचारी को भी पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

14 अगस्त को बिरसा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

15 अगस्त को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को भी किया जायेगा सम्मानित B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel