खूंटी. खूंटी के पत्रकार मुजफ्फर हुसैन प्रिंस का निधन हो गया. वे खूंटी में पब्लिक न्यूज और एक दैनिक अखबार में पत्रकार थे. मुजफ्फर हुसैन प्रिंस पिछले कुछ समय से बीमार थे. कुछ महीने पहले रांची में एक निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी आंख का ऑपरेशन कराया था. जिसमें आंख में इंफेक्शन हो गया था. इसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे थे. सोमवार की देर रात घर में उनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन पर पत्रकार जगत और समाज में शोक व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पत्रकार और अन्य लोग उनके घर पहुंचे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने परिजनों का ढांढस बंधाया. खूंटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा कि मुजफ्फर हुसैन प्रिंस बेहद सरल स्वभाव के और मृदु भाषी थे. उनके असमय मृत्यु से पत्रकार जगत को अपूरणीय क्षति पहुंचा है. उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, पत्रकार शेखर चौधरी, राहुल देव मिश्र, अनिल मिश्र, कुमार सौरव, ज्योत्सना शीला डांग, अजीत जायसवाल, सतीश शर्मा, ब्रजेश कुमार, शैलेश कुमार, सोनू अंसारी, अजय शर्मा, अरविंद कुमार, अशोक शर्मा, कृष्णा सिंह, मधुसूदन जायसवाल, सुनील सोनी, भूषण कांसी, विनोद शर्मा, आशुतोष पुराण, सागीर अहमद, दुर्गा बड़ाइक, एनेम, गुंजन, नवीन, प्रेम तिवारी, रमेश कुमार, शाहिद अंसारी सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है