27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम्रेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु, सांसद कालीचरण मुंडा ने किया पूजा-अर्चना

अंगराबारी के आम्रेश्वर धाम में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

खूंटी. अंगराबारी के आम्रेश्वर धाम में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव को जलार्पण किया. रविवारीय अवकाश के कारण आम्रेश्वर धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु आये थे. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. रविवार को खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने भी आम्रेश्वर धाम में आकर जलार्पण किया. उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की की कामना की. आम्रेश्वर धाम में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्य तथा जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात रहे. आम्रेश्वर धाम में सावन की अंतिम सोमवारी की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंतिम सोमवारी को बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी है. महामंत्री मनोज कुमार ने कहा कि आम्रेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी.

मेला का किया गया उद्घाटन

बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में श्रावण पूर्णिमा को लेकर लगनेवाले मेला का रविवार को उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि मुरहू अंचल अधिकारी शंकर कुमार विद्यार्थी और आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने फीता काट कर विधिवत मेला का शुरुआत की. मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए विदेशी झूला, रोलिंग टावर, रेंजर झूला, मारुति सर्कस सहित अन्य खेल-तमाशे लगाये गये हैं.

महादेव मंडा में शृंगार पूजा सोमवार को

सावन महीने के अंतिम सोमवारी को खूंटी के बूढ़ा महादेव में विशेष शृंगार पूजा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर नेताजी चौक स्थित देवी मंडप से बैंड-बाजा के साथ भगवान भोलेनाथ की शृंगार सामग्री ले जाया जायेगा. वहीं शाम में भव्य पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel