तमाड़. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शनिवार को अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा संग प्राचीन मां सोलहभुजी दिऊड़ी मंदिर पहुंचे. धौनी परिवार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया. धौनी अपनी काली रंग की कार खुद ड्राइव करते हुए मंदिर पहुंचे. उनके साथ पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी थीं. मंदिर परिसर में बुंडू के एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओमप्रकाश ने मां की चुनरी ओढ़ाकर धौनी का स्वागत किया. धौनी के मंदिर पहुंचते ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी मनोज पंडा ने विधिवत पूजा संपन्न करायी. सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसडीएम और डीएसपी ने संभाली. ताकि मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके. पूजा-अर्चना के बाद धौनी परिवार कुछ समय तक मंदिर में रुका और फिर माता से आशीर्वाद लेकर रांची के लिए रवाना हो गया. मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पंडा ने बताया कि धौनी हमेशा की तरह इस बार भी पूरे परिवार संग माता के दरबार में पहुंचे. उन्होंने कहा धौनी माता सोलहभुजी पर गहरी आस्था रखते हैं. जब भी समय मिलता है, वे माता का आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं. इस बार भी उन्होंने विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया.
दिऊड़ी मंदिर में उमड़ा प्रशंसकों का सैलाब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है