प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा रविवार को खूंटी में एसोसिएशन के अध्यक्ष, झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिले में क्रिकेट के विकास पर चर्चा की गयी. पिछले सीजन में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता की समीक्षा की गयी. एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जिसे एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया. आमसभा में आगामी सत्र के लिए क्रिकेट की योजनाओं पर चर्चा की गयी. जिले में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रखंड में महिला क्रिकेट टीम खड़ा करने का निर्णय लिया गया. महिला क्रिकेट के प्रति जागरूकता लाने को लेकर जिले के प्रत्येक प्रखंड में महिलाओं का क्रिकेट प्रतियोगिता करायी जायेगी. आमसभा में कर्रा के बिनगांव में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए चिन्हित जमीन के संबंध में भी चर्चा की गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन के कहा कि जिले में क्रिकेट की असीम संभावना है. जिले में विकास के लिए एकजुट होकर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ईमानदारी से मेहनत कर खेलें. सफलता जरूर मिलेगी. सचिव अवधेश कश्यप ने कहा कि एसोसिएशन जिले में क्रिकेट प्रतिभा को तराशने का काम कर रही है. जिले में क्रिकेट प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. आमसभा में कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार ने कहा एसोसिएशन जिले में क्रिकेट के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि नये सत्र में जिले के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. आमसभा में जिले के वार्षिक क्रिकेट कैलेंडर का अनुमोदन किया गया. आमसभा में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसबी सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, अजीत जायसवाल, प्रवीण कुमार, जगन्नाथ मुंडा, देवा हस्सा, विकास मिश्रा, सुनील मिश्रा, मनोज जैन, दीपक तिग्गा, श्याम सुंदर कच्छप, सोनू महतो, पूरेन्द्र कुमार, रामप्रसाद साहू, सुधांशु चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है