कर्रा. कर्रा प्रखंड के सुवारी, मेरले, घोरपिंडा, गुनगुनिया, कोने, तिमड़ा, असलमाड़ी, मदुगामा, मानपुर सहित दर्जनों गांव में मंगलवार को हंस फाउंडेशन के द्वारा 400 किसानों के बीच मडुवा बीज और 200 किसानों के बीच लाह खेती को लेकर कीटनाशक, उर्वरक और स्प्रे मशीन का वितरण किया गया. इस अवसर पर फाउंडेशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्टीफन पुर्ति ने कहा कि हंस फाउंडेशन कर्रा व तोरपा प्रखंड में आजीविका को लेकर लाह व मडुवा खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है, जिसमें कर्रा प्रखंड के 20 गांव को चयन किया गया है. जिसमें किसानों को खेती करने के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है और किसानों के प्रशिक्षण के साथ बीज, कीटनाशक, उर्वरक व स्प्रे मशीन जैसे उपकरण देकर सहयोग किया जा रहा है. मौके पर फील्ड कोऑर्डिनेटर रानी हस्सा, अमित कुमार शाही, जाम्बी होरो, संध्या पूनम तिर्की, प्रमिला देवी, रेशमा होरो, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है