खूंटी. उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने सभी राशन डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि समय पर राशन का उठाव करें और समय उसका पर वितरण सुनिश्चित करें. बैठक में राशन आपूर्ति, राशन वितरण, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति, ई केवाईसी, लैप्स पैक्स समेत आपूर्ति विभाग अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गयी. एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के राशन कार्डधारियों की जानकारी ली और समय पर राशन आपूर्ति का निर्देश दिया. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पीडीएस दुकानों के नियमित निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. राशन कार्ड में आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश डीसी ने दिये. पीडीएस डीलरों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर अगले 10 दिनों में शत प्रतिशत राशनकार्डधारी लाभुकों का अनिवार्य रूप से ई केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि जिले में समय पर धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए.खरीदे गए धान का समय पर उठाव हो एवं किसानों को ससमय भुगतान सुनिश्चित हो. जिले में पीवीटीजे परिवारों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे राशन की भी समीक्षा कर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है