तोरपा. प्रखंड के डोड़मा गोविंदपुर रोड पथ पर छाता नदी पर बना डायवर्सन इस बरसात में दूसरी बार बह गया. यहां पर आरसीडी द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल के बगल में आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है. जानकारी के अनुसार लगभग एक करोड़ की लागत से डायवर्सन का निर्माण किया गया था. परंतु इस बरसात में दो बार डायवर्सन टूट कर बह गया. पहली बार 19 जून को डायवर्सन टूट कर बह गया था. दूसरी बार सोमवार को डायवर्सन पुनः बह गया. बार-बार डायवर्सन के टूट जाने से लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.
दो दिन में ठीक कर लिया जायेगा : अभियंता
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साह ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि अत्यधिक बारिश तथा पानी के तेज बहाव के कारण डायवर्सन टूट गया है. अत्यधिक बारिश के कारण पानी इस डायवर्सन के पांच से छह फीट ऊपर से बह रहा था. जिसके कारण डायवर्सन टूट गया है. मंगलवार को इसे पुनः बनाने का काम शुरू हो गया है. दो दिनों में इसे बना लिया जायेगा.
लोगों को हो रही है परेशानी
डायवर्सन बह जाने से इस पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है. लोगों को खास कर स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाला मोड़, कुदरी आदि जगह के लोगों को डोड़मा तक आने के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे लोगों को आठ से दस किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है