सोनाहातू. लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रखंड के जामुदाग गांव में एक दर्जन से अधिक घर ध्वस्त हो गये हैं. जिसमें किसान रामरतन दोहरा, मनोरंजन परिजन, रमिला देवी, उत्तम कुमार मंडल, किनूराम कोईरी, अजीत कोईरी, उम्बूज मछुवा, लखवीर लोहरा, रवि स्वांसी, परेश कोईरी, लखीराम लोहरा, छोटे मछुवा, दिलीप मछुवा के घर ध्वस्त हो गये हैं. पीड़ित परिवार के लोग भारी बरसात में वहीं टूटे हुए घर में रहने को मजबूर हैं. इनकी सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू ने सभी पीड़ित किसानों के घर जाकर जायजा लिया और प्रखंड के उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए पीड़ितों को अतिशीघ्र पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना में जोड़ने की मांग की है
फोटो 1. ध्वस्त घर दिखाते पीड़ित परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है