खूंटी. स्थानीय डाक बंगला में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील सांगा ने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने की अपील की. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कैसर खान ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव की बनाए हुए संविधान के अनुसार ही देश चल रहा है. भाजपा की ओर से संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तैयार है. मौके पर जिला महासचिव सयूम अंसारी, जीत वाहन महतो, आलोक रितेश डुंगडुंग, नरेश तिर्की, सगीर खान सहित अन्य उपस्थित थे.
जेएलकेएम :
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की ओर से सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर के नेतृत्व में बाबा साहेब को याद किया गया. मौके पर विक्रम महतो, पवन कुमार, बजरंग साहु, चुन्नू नायक, सुजीत प्रधान, तनिश कुमार, श्वेता कुमारी, बरला कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.प्रभात फेरी निकाली :
रनिया में सोमवार को इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी संस्था के द गुड पॉलिटिशियन की ओर से ब्लॉक चौक में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है