24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम ने किया खूंटी का दौरा

झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम सोमवार को खूंटी पहुंची. टीम में अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर मेहता और नरेश वर्मा शामिल थे.

राज्य में जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने की चल रही है तैयारी: अध्यक्ष

जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति का आकलन करेगी टीम

खूंटी. झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम सोमवार को खूंटी पहुंची. टीम में अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर मेहता और नरेश वर्मा शामिल थे. खूंटी परिसदन भवन में अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. राज्य में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान 15 जिलों में दौरा जारी है. उन्होंने कहा कि वार्डों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जिसमें ओबीसी जाति वर्ग समेत सभी बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है. खूंटी के भी सभी वार्डों में आयोग पहुंचेगी और बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि इन सब का आयोग बहुत जल्द चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपेगा. इस बार चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिलना है, जिसके चलते रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कई तथ्यों को देखना है, जिसकी जांच पड़ताल करनी अभी बाकी है. इससे पहले परिसदन भवन में आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का झामुमो के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज, सभी बीडीओ झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, झामुमो केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, भोलानाथ लाल, तौकीर आलम, शंकर सिंह मुंडा, बसंत महतो, तौसीफ अंसारी, विजय मुंडा, अभिराज कुमार, सिरिल हस्सा, अंकित कुमार मांझी, विमल पहन, दोवारी मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.

अधिकारियों के साथ की बैठक

झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग की टीम ने परिसदन भवन में बैठक कर नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को दिये जाने वाले आरक्षण की पात्रता निर्धारण को लेकर खूंटी में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर समीक्षा की. अध्यक्ष ने कहा कि जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए टीम खूंटी आयी है. पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी प्रावधानों के तहत योजनाओं का यथोयोचित लाभ प्राप्त हो, आयोग का यही लक्ष्य है. बैठक में टीम द्वारा जिले में संपन्न डोर-टू-डोर सर्वे, कार्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्ति में आरक्षण का लाभ, प्रावधान की स्थिति, पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों की समीक्षा की. वहीं टीम ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का नामांकन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में पिछड़ा वर्ग के लाभुकों की संख्या, खनन विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़े वर्गों के लाभुकों की समीक्षा की.

वार्ड का किया निरीक्षण

बैठक के बाद आयोग की टीम ने बीएलओ द्वारा किये गये डोर-टू-डोर सर्वे का जायजा लिया. जिसमें टीम के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच के बूथ संख्या 183, वार्ड संख्या चार के बूथ संख्या 184, वार्ड संख्या 10 के बूथ संख्या 201 और 202 तथा वार्ड संख्या 15 के बूथ संख्या 180 और 181 का निरीक्षण किया. वहीं घर-घर जाकर लोगों के वोटर आइडी कार्ड की भी जांच की. इस दौरान आजाद नगर में आयोग के अध्यक्ष ने पाया कि पिता का नाम वार्ड नंबर 10 में है, लेकिन बेटा का नाम दूसरे बूथ पर है. इस पर आयोग के अध्यक्ष ने तत्काल इसे सुधार करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel