बुंडू. राजकीयकृत मध्य विद्यालय रेलाडीह बुंडू से वर्ष 2024 -25 के राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) में आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं के नाम समीर हजाम, रीना कुमारी, सुमन कुमारी, जयंती कुमारी, दीपक मुंडा, नीलिमा कुमारी, सोनम कुमारी व संध्या कुमारी है. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय ने लगातार पांचवीं बार बुंडू अनुमंडल में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है. वर्ष 2024-25 में सरकारी विद्यालय की श्रेणी में रांची जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ओवरऑल में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित उक्त परीक्षा में विद्यालय से लगातार सातवें वर्ष विद्यार्थियों का चयन हुआ है. चयनित छात्रों को 12वीं कक्षा तक रुपए 1000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. विद्यालय के सभी शिक्षकों बसंत गुड़िया, बैकुंठनाथ सिंह, योगेश्वर उरांव, विजय कुमार, महेश्वर सिंह मुंडा, चितरंजन महतो सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है