24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय तटरक्षक बल में रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर : नलिन भार्गव

स्कूलों-कॉलेजों में चलाया गया तटरक्षक बल का जागरूकता अभियान

बुंडू. झारखंड के युवाओं को इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होकर रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर मिले. इस उद्देश्य के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा गुरुवार को अमानत अली इंटर कॉलेज एवं सिम्बोसिस पब्लिक स्कूल, बुंडू में संपर्क एवं संवाद कार्यक्रम किया गया. स्कूल के निदेशक अली अराफत ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए मंत्री संजय सेठ का आभार जताया. मौके पर तटरक्षक बल के डिप्टी कमांडेंट नलिन भार्गव ने विद्यार्थियों को एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बल की कार्य जिम्मेदारियों को दिखाया. उन्होंने तटरक्षक बल में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को जानकारियां दी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया. एसडी सिंह ने विद्यार्थियों को समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए प्रेरित किया. भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज ने कहा कि रांची में पहली बार केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर भर्ती एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र युवाओं को लाभ मिलेगा. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल कैंपस में डिप्टी कमांडेंट ने पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम का संचालन मयंक मिश्रा ने किया. मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, एसडी सिंह, रमेंद्र कुमार, स्कूल की प्राचार्या तराना बेगम, आलोक दास, खगेश महतो, मेघनाथ महतो श्वेता सिंह, सबिता जायसवाल, सोम रक्षित, दीपांधिता दीक्षित, सुभाष समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

स्कूलों-कॉलेजों में चलाया गया तटरक्षक बल का जागरूकता अभियानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel