प्रतिनिधि, खूंटी.
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आर1 रॉनिटा ने झारखंड शिक्षा परियोजना और मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की. जिसमें उन्होंने विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, मध्याह्न भोजन और इससे संबंधित एसएमएस भेजने की स्थिति, समय पर खाद्यान्न का उठाव, थाली और गिलास की खरीद, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, रसोइयों और सहायिकाओं को मानदेय भुगतान, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित करने, सामाजिक अंकेक्षण के लिए समयबद्ध कार्यक्रम के अनुपालन समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की. उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं मध्याह्न भोजन में पौष्टिकता का ध्यान रखने, हरी सब्जी तथा अन्य पोषक आहार का समावेश करने के लिए कहा. बच्चों को समय पर पोशाक और पुस्तकें उपलब्ध करें. उन्होंने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन की गुणवत्ता तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की. बीइइओ, बीआरपी और सीआरपी को प्रत्येक माह अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा. उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन, मिड-डे मील की ससमय आपूर्ति, मेनू के अनुसार भोजन वितरण एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर देने को कहा. किचेन गार्डन की प्रगति, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य बिंदुओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने विद्यालयों का निरीक्षण कर जर्जर विद्यालय भवन की सूची साझा करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, पूरी तत्परतापूर्वक बच्चों के पठन-पाठन के अलावा बच्चों को स्वच्छता, शिष्टाचार समेत अन्य जरूरी विषयों के प्रति उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है