खूंटी. खूंटी धर्मप्रांत के पल्ली पुरोहित रहे फादर इलियास कंडुलना का गुरुवार को निधन हो गया. वे लगभग 74 वर्ष के थे. फादर इलियास कंडुलना मूल रूप से सिमडेगा जिला के जलडेगा थाना क्षेत्र के गेरदा गांव निवासी थे. उनका जन्म चार जनवरी 1951 को हुआ था. वे कई जगहों पर पल्ली पुरोहित के रूप में काम कर चुके थे. वहीं विभिन्न स्कूलों में भी प्रधानाध्यापक रहे थे. लापुंग के निर्मला उच्च विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद खूंटी धर्मप्रांत में अपनी सेवा दे रहे थे. जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत खराब होने के बाद बुधवार की शाम को खूंटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह निधन हो गया. जिसके बाद उनके शव को खूंटी संत मिखाइल महागिरजाघर में रखा गया. जहां बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. शुक्रवार की सुबह संत मिखाइल महागिरजाघर में उनके आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जायेगी. इसके बाद सेक्रेड हार्ट चर्च तोरपा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके निधन पर मसीही समाज में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है