तोरपा.
दिवंगत फादर इलियस कंडुलना का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सेक्रेट हार्ट चर्च तोरपा में किया गया. चर्च के पास स्थित कब्रिस्तान में उनकी दफन क्रिया संपन्न हुई. इसके पूर्व बिशप विनय कंडुलना की अगुवाई में अंतिम संस्कार को लेकर प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. प्रार्थना सभा के पश्चात् लोगों ने फादर इलियस कंडुलना के अंतिम दर्शन किये. इस अवसर बिशप विनय कंडुलना ने दिवंगत फादर इलियस कंडुलना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फादर इलियस कंडुलना अपने अच्छे कार्यों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. उन्होंने जीवन भर समाज की सेवा की. शिक्षक के रूप में शिक्षा का दीप भी जलाया. मौके पर हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो सहित बांकी, सोदे, गेरदा, महुगांव, कर्रा, खूंटी, बंदगांव, सरवादा, डोड़मा, गौरबेरा आदि जगहों के फादर, धर्मबहनें व काथलिक विश्वासी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है