22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व आदिवासी दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक हुई.

प्रतिनिधि, तोरपा.

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक हुई. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक नृत्य व फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम नौ अगस्त को आयोजित किया जायेगा. अध्यक्षता प्रखंड स्तरीय पारंपरिक हातू सभा के सचिव इम्माएल तोपनो व प्रमुख रोहित सुरीन ने किया. बैठक में आदिवासी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों को ही शामिल करने का निर्णय लिया गया. जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपये नकद दिये जायेंगे. तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार 1500 रुपये दिया जायेगा. प्रतियोगिता तोरपा ब्लॉक मैदान तोरपा में होगी. नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. साथ ही प्रखंड स्तर पर 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में पारंपरिक ग्राम प्रधान, मुंडा, महतो व पड़हा राजाओं को सम्मानित भी किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति व संरक्षण समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष इम्मानुएल तोपनो, उपाध्यक्ष संतोषी तोपनो, महासचिव लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक, सचिव ऐनम होरो, कोषाध्यक्ष ऐमन तोपनो व शालिनी आइंद बनाये गये. कार्यकारिणी में सरोज तोपनो, पूनम भेंगरा, सुशांति कोनगाड़ी, रोहित सुरीन, दीपक तिग्गा, नीरज भेंगरा, दुलारी बारला, एगेंनेसिया आइंद, अजीत कोनगाड़ी शामिल किये. साथ ही बिलकन तोपनो व मनोज पहान को संरक्षक बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel