24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

र्रा थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को फ्लिपकार्ट हब इंचार्ज से लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है

प्रतिनिधि, खूंटी.

कर्रा थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल को फ्लिपकार्ट हब इंचार्ज से लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कर्रा के टिमड़ा बरटोली निवासी रोहित लोहरा, खूंटी के तुतटोली एरेंडा निवासी पंकज राम, आशुतोष कुमार राम और संदीप कुमार शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, गोली, एक डोमिनार बाइक, लूटी गयी मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद की हैं. इसकी जानकारी शुक्रवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हथियार का भय दिखाकर फ्लिपकार्ट हब इंचार्ज को लूट ली थी. लूट के दौरान आरोपियों को दो-ढाई लाख रुपये मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हब इंचार्ज राशि जमा कर चुका था. जिसके कारण उन्हें महज पांच रुपये मिले थे. उन्होंने मोबाइल भी लूट ली थी. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि आरोपी अपने-अपने घर में छिपे हुए हैं. जिसके बाद तोरपा इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़ा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी संदीप कुमार का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ तोरपा थाना में लूट के तीन प्राथमिकी दर्ज हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी में तोरपा इंस्पेक्टर फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार यादव, दीपक कांत कुमार, अरुण कुमार, सषस्त्र बल और तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी.

हथियार समेत एक गिरफ्तार :

खूंटी थाना क्षेत्र के चिरूहातू के समीप खूंटी-कर्रा मुख्य मार्ग से पुलिस ने मान्हू गांव निवासी महावीर मुंडा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार की है. उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, दो गोली, एक खोखा और मोबाइल फोन मिली है. एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महावीर मुंडा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से हथियार लेकर चिरूहातू में घूम रहा था. इसकी सूचना मिलने पर खूंटी पुलिस चिरूहातू में खूंटी-कर्रा मार्ग में पहुंची. पुलिस को देखते ही महावीर मुंडा घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार, मनीदीप, हवलदार सुबोध तिर्की और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel