तोरपा. संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. इस दौरान नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसके पूर्व मिस्सा की गयी. फादर अगपित डूंगडूंग ने मिस्सा कराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप संसार की ज्योति हैं. यह विद्यालय का आदर्श वाक्य भी है. इसी वाक्य पर आपका आगे जीवन आधारित होना चाहिए. इस आदर्श वाक्य को प्रतिदिन के जीवन में अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आप किसी भी जाति, किसी भी धर्म या किसी भी समुदाय हैं, अपनी मेहनत के बल संसार में ज्योति फैला सकते हैं. प्रधानाध्यापिका सिस्टर अलमा बिलुंग ने कहा कि सभी छात्राएं सुशील, चरित्रवान तथा पवित्र बन कर ईमानदारी से मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. अपने व्यवहार व कर्म से अपनी पहचान बनायें. कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है