खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को फ्रेंडशिप डे के अवसर पर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर संस्थान परिसर में फलदार और औषधीय पौधे लगाये गये. संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने बताया कि हर वर्ष फ्रेंडशिप डे पर पौधारोपण किया जाता है. उन्होंने कहा कि पौधों के संग दोस्ती उस संवेदना को दर्शाती है, जहां से जीवन की शुरुआत होती है. बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है और ऑक्सीजन हमें पौधों से ही मिल सकता है. संस्थान के लिए तो यह पवित्र मांगलिक समारोह की तरह है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है