23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्गुरु से ब्रह्मज्ञान पाकर जीवन की दूर होती हैं उलझनें : अशोक जुनेजा

सोनाहातू के बाजारटांड़ शिव मंदिर प्रांगण में संत निरंकारी का विशेष सत्संग का आयोजन किया गया.

सोनाहातू.

सोनाहातू के बाजारटांड़ शिव मंदिर प्रांगण में संत निरंकारी का विशेष सत्संग का आयोजन किया गया. जिसमें संत निरंकारी मध्य प्रदेश के भोपाल के जोनल इंचार्ज महात्मा अशोक कुमार जुनेजा ने कहा कि सत्गुरु से ब्रह्मज्ञान पाकर ही जीवन की उलझनें दूर होती है. उन्होंने सात संगत को संबोधित करते हुए सत्गुरु की महिमा का वर्णन किया. कहा कि सत्गुरु वह है जो सत्य का बोध कराकर तत्वज्ञान प्रदान करता है. मन के सभी भ्रम को दूर करता है. भटकी हुई आत्मा को मंजिल तक पहुंचाने का कार्य भी करता है. सत्गुरु सर्व समर्थ होता है. उनके समान कोई दूसरा दाता नहीं होता है. कहा कि जब भक्त सत्गुरु से ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर उसी मार्ग पर चलता है, तभी उसकी जीवन की उलझनें दूर होती है. प्रभु परमात्मा की असीम शक्ति से जुड़ने पर भक्त के जीवन में विशालता, विनम्रता और प्रेम की भावना का विकास होता है. महात्मा ने यह भी कहा कि भक्ति का प्रभाव व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ पूरे समाज पर भी सकारात्मक असर होता है. संत निरंकारी महात्मा झारखंड में दस दिनों के दौरे पर हैं. झारखंड में अलग-अलग जोनों में सत्संग आयोजित किये गये हैं. सत्संग कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. मौके पर बुंडू जोनमुखी उमेश प्रसाद, शंभू, जितेंद्र, सूरज, बिरसा, सागर, नेपाल, चंद्रशेखर, शिवेश्वर, दल गोविंद आदि उपस्थित थे.

फोटो-1, संत निरंकारी सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel