तोरपा. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत तोरपा प्रखंड के बारकुली पंचायत भवन में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लाभुकों को ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ दिया गया. इस शिविर अलग अलग स्टॉल लगा कर विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया. जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. शिविर में आधार सुधार एवं नया बनाने के कुल 51, आयुष्मान कार्ड बनाने के 27, राशन कार्ड के 31, पेंशन के 23, पीएम मातृवंदन के सात, जाति प्रमाण पत्र के 17, आय प्रमाण पत्र के पांच तथा स्थानीय प्रमाण पत्र से संबंधित नौ आवेदन जमा कराये गये. शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया. बीडीओ नवीन चंद्र झा तथा मुखिया प्रतिमा तिरु ने मुंहजूठी करायी. इस अवसर पर बीडीओ ने लोगों को योजनाओं की जानकारी लेने तथा उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कल्याण पदाधिकारी प्रेमनाथ कांश, रोजगार सेविका पुष्पा, दीपक, अमित आदि सहित प्रखंड के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है