तोरपा. शहीद वाल्टर गुड़िया तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हुआ. बालक वर्ग में भगत इलेक्ट्रॉनिक पीएमपी की टीम एमएससी खूंटी की टीम को 1-0 के अंतर से हरा कर चैंपियन बनी. बालिका वर्ग में तोरपा फुटबॉल क्लब ने खूंटी फुटबॉल क्लब को ट्राइब्रेकर में एक गोल के अंतर हरा कर चैंपियन बनी. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी दिया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, विशिष्ट अतिथि जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी आदि के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया.. इसके पूर्व मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. विधायक सुदीप गुड़िया ने फुटबॉल को किक मार कर खेल शुरू कराया. इसके पूर्व विधायक सुदीप गुड़िया ने तोरपा चौक स्थित शहीद वाल्टर गुड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने का काम कर रही है. राज्य खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम बनाने के योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि तोरपा में जल्द हॉकी स्टेडियम बनेगा. मौके पर बीडीओ नवीन चंद्र झा, तपकारा थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता, मुखिया दीप्ति गुड़िया, पुष्पा गुड़िया, विनीता नाग, रौशनी गुड़िया सहित अमृत हेमरोम, लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, मार्शल मुंडू, सिंघराय कंडुलना, जयदीप तोपनो, जॉनसान आईंद, ब्रजेंद्र हेमरोम आदि उपस्थित थे.
शहीद वाल्टर गुड़िया फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
बालक वर्ग में भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पीएमपी तथा बालिका वर्ग में तोरपा की टीम बनी चैंपियन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है