22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झोपड़ी में गिरी ठनका, आयुर्वेदिक दवा विक्रेता की मौत

रविवार की शाम आयी तेज बारिश और वज्रपात ने सोनाहातू क्षेत्र में कहर बरपाया. अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

सोनाहातू में वज्रपात का कहर, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल प्रतिनिधि, सोनाहातू रविवार की शाम आयी तेज बारिश और वज्रपात ने सोनाहातू क्षेत्र में कहर बरपाया. अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक युवती की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिसे रिम्स रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार सायाटांड़-जरोदा सड़क किनारे झोपड़ीनुमा घर में रहकर आयुर्वेदिक दवा बेचने वाले 65 वर्षीय रघुनाथ सिंह मुंडा, जो सिल्ली के तुईंकू गांव के रहने वाले थे कि ठनका गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. वह कई दिनों से झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. उसी झोपड़ी में बारिश से बचने आये परेश अहीर (50) चाड़ुवाडीह (तमाड़) और कृष्णवती देवी लांदुपडीह, ठनका गिरने से झुलस गये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया. सोनाहातू थाना क्षेत्र के ओडेदारू गांव में एक खपरैल घर पर ठनका गिरने से 18 वर्षीय सुकरमनी कुमारी गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे पहले सोनाहातू सीएचसी लाया गया, बाद में गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया. बारेंदा चौक पर बारिश से बचने के लिए एक युवक एक झोपड़ी में शरण लिए था, जहां वज्रपात हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, जुड़गा-लोवाडीह निवासी 30 वर्षीय युवराज महतो, जो टाटीसिलवे से घर लौट रहे थे, वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सोनाहातू पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रघुनाथ सिंह मुंडा के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel