खूंटी. मुरहू प्रखंड अंतर्गत पंचायत सहायक मानसिंह मुंडा का 31 जुलाई को निधन हो गया. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. पंचायत सहायक संघ खूंटी जिला कमेटी के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उनके आवास पर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दिवंगत मानसिंह मुंडा के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. वहीं सहयोग के रूप में राहत सामग्री प्रदान किया. संघ के सदस्यों ने कहा कि मानसिंह मुंडा का निधन आर्थिक तंगी के कारण हुई है. जिससे उनका बेहतर इलाज नहीं हो सका. संघ ने सरकार से आश्रित परिवार को मुआवजा, सरकारी सहायता और स्थायी आश्रय प्रदान करने की मांग की है. मौके पर जिलाध्यक्ष बालगोविंद महतो, सचिव बलराम सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश्वर बैठा, बिनीता टूटी, सोहन गोप, प्रकाश कश्यप, विजय धान, वरूण महतो, बनवारी पूर्ति, संदीप बोदरा, एंजेला धान, सुदंर सिंह मुंडा, गाब्रियल पूर्ति सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है