23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: झारखंड की बेटियां बनेंगी IAS-IPS, खूंटी में हेमंत सोरेन के मंत्री रामदास सोरेन ने बताया स्पेशल प्लान

Hemant Soren Gift: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य की बेटियां आईएएस-आईपीएस और डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगी. इसके लिए कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार की योजना हर प्रखंड में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की है. वह खूंटी के तोरपा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास कर बोल रहे थे.

Hemant Soren Gift: तोरपा (खूंटी), सतीश कुमार शर्मा-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के जिबिलोंग गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय के बन जाने से क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना होगा. सरकार की योजना हर प्रखंड में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की है. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वे प्लस टू करने के बाद डॉक्टर, इंजीनियर या आईएएस, आईपीएस बन सकेंगी.

बिना भवन का नहीं होगा कोई स्कूल-रामदास सोरेन


शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य में शिक्षा को बेहतर बनाने कर लिए कई महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं. सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस खोला गया है, जहां बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षक सीबीएसई पैटर्न के अनुसार शिक्षा दे रहे हैं. राज्य का कोई भी स्कूल बिना भवन के नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 25 मई को आ रहे झारखंड, रांची और जमशेदपुर के इन कार्यक्रमों में होंगे शरीक

शुरू हो गयी है 26 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया


झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि 26,000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई के लिए विभागीय तैयारी शुरू की गयी है. क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा कि बच्चियां शिक्षित होंगी तो समाज शिक्षित होगा.

आज का दिन ऐतिहासिक : सुदीप गुड़िया


विधायक सुदीप गुड़िया ने स्कूल भवन निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि आज का दिन तोरपा के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की. उन्होंने कहा कि तोरपा को आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है. भविष्य में यहां मेडिकल और इंजीनियरींग कॉलेज भी खोले जाने की योजना है. इसके पूर्व मंत्री सहित सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया, जिलाध्यक्ष 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, वीरेन कंडुलना आदि ने नारियल फोड़कर भवन निर्माण का शिलान्यास किया. संचालन बीपीओ नरेंद्र कुमार ने किया.

मौके पर ये थे उपस्थित


एसडीओ दीपेश, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, प्रदीप कुमार रवानी, धीरेंद्र कुमार, विजयालक्ष्मी, रघुनंदन उरांव, जयंत कुमार, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला इस बार होगा और भव्य, सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए खास निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel