खूंटी.अड़की प्रखंड के बोहंडा हॉकी मैदान में शहीद रमेश सिंह मुंडा की शहादत दिवस पर आयोजित चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. फाइनल मुकाबला कोचांग और एमएम मेरमगुटी के बीच खेला गया, जिसमें कोचांग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की. विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर तिरला पंचायत स्थित तुबीर प्लस टू उच्च विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा बोहंडा मैदान में स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें मधुमेह, बुखार आदि सहित अन्य रोगों की जांच की गयी. शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करायी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, अड़की थाना प्रभारी, प्रवीण तिवारी, बोहंडा की मुखिया गीता समद, शशिभूषण सिंह मुंडा, चंद्र सहाय शोले, कोलेश्वर मुंडा, लखन सिंह मुंडा, मास्टर, जगदीश मुंडा, जावरा पहान, चंदन शर्मा, रतन मुंडा, जस्मान हेमारम, तनिषा हेमारम, अवराम सोय, हरि सिंह मुंडा, सिंगा हेमारम, चूड़ी मुंडा सहित एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व खेलप्रेमी उपस्थित थे.
स्वास्थ्य शिविर का भी हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है