22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री हरि प्लस टू हाइस्कूल के 122 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

इंटर आर्ट्स में श्रीहरि प्लस टू उच्च विद्यालय, तोरपा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. हाइस्कूल से 198 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें 122 विद्यार्थी प्रथम व 76 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.

प्रतिनिधि, तोरपा

इंटर आर्ट्स में श्रीहरि प्लस टू उच्च विद्यालय, तोरपा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. हाइस्कूल से 198 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें 122 विद्यार्थी प्रथम व 76 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. अनिश कंडुलना 417 अंक लाकर हाइस्कूल के टॉपर रहे. सौरभ भेंगरा 416 अंक लाकर सेकेंड टॉपर और जिनिद कोनगाड़ी 407 अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी. इसके अलावा गिंदी गुड़िया 406 अंक, सुनीता धनवार 396 अंक, पुनीता आइंद 389 अंक, शोभा कुमारी 385 अंक, बिमला हमरोम 384 अंक, मनीष कंडुलना 383 अंक, अनिमा हेमरोम 377 अंक लाकर विद्यालय के टॉप टेन में जगह बनाया है. प्राचार्य किरण हेरेंज ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी.

संत जोसेफ तोरपा का रिजल्ट 99 प्रतिशत :

इंटर आर्ट्स में संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा का रिजल्ट 99 प्रतिशत रहा. महाविद्यालय के 257 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 209 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व तीन विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए. कुल 473 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. काजल कुमारी व सरोज सुरीन दोनों ही कुल 390 अंक लाकर कॉलेज के टॉपर रहे. बांधनी टोप्पो 387 अंक लाकर कॉलेज के सेकेंड टॉपर व प्रिया कुमारी 382 अंक लाकर कॉलेज की थर्ड टॉपर बनी. प्राचार्य फादर तेजकुमार लिंडा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel