23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोयोला स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल आयोजित इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का सोमवार को समापन हो गया.

खूंटी. लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल आयोजित इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का सोमवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदन लोयोला, ब्रिट्टो, जेवियर और बर्चमन्स ने हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्षन किया. प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग हाउस विजयी रहे. जिसमें सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में ब्रिटो हाउस ने एक-शून्य से लोयोला हाउस को पराजित किया. सब जूनियर बॉयज कैटेगरी में पेनाल्टी शूट आउट में जेवियर हाउस तीन-दो गोल से ब्रिटो हाउस को पराजित किया. जूनियर बॉयज कैटेगरी में पेनाल्टी शूट में जेवियर हाउस ने लोयोला हाउस को चार-तीन से पराजित किया. वहीं सीनियर बॉयज कैटेगरी में भी पेनल्टी शूट में बर्चमंस हाउस ने ब्रिटो हाउस को चार-तीन गोल से पराजित किया. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो और अतिथियों ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया. प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो ने कहा कि खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का माध्यम है. उन्होंने सभी टीमों को बधाई दी और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की सराहना की. इस अवसर पर फादर अमृत लकड़ा, फादर बिमल मिंज, फादर स्वर्ण टिग्गा, फादर इमैनुएल, सिस्टर सुजीता, सिस्टर आभा, रोशन, श्वेता सहित सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel