बूंडू. सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस ट्रेडिशनल योग प्रतियोगिता आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो भाग अंडर 14 और अंडर 17 है. अंडर 14 में यमुना हाउस की अंजली मेहता, सुमन कुमारी सोय, अनीता हासा, छाया महतो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. द्वितीय स्थान पर गोदावरी तथा तृतीय स्थान गंगा हाउस के बच्चे रहे. अंडर 17 में गंगा हाउस के मृत्युंजय महतो, रामनाथ महतो, नेहा सिंह, उम्मे आफिया, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने हाउस को विजयी बनाया. गोदावरी ने हाउस द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान यमुना हाउस ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में जज के रूप में नेशनल योगासन कोच पूजा सिंह मौजूद थीं. पूजा सिंह ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन की सरहाना की. मौके पर योग शिक्षक प्रदीप प्रमाणिक, स्कूल के निदेशक अली अल अराफात, प्राचार्या तराना बेगम ने बच्चों को प्रशिक्षित करने में अपनी ओर से हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है