बूंडू. पुलिस द्वारा मारे गये नक्सलियों के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बंद का रविवार को बुंडू में व्यापक असर देखा गया. माओवादियों ने तीन अगस्त को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में बंद की घोषणा की थी. इसको लेकर बुंडू सहित पूरे पंच परगना क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखा गया. हाट बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बुंडू बस स्टैंड से पुरुलिया, टाटा, रामगढ़, खूंटी, रांची इत्यादि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें नहीं चलीं. नक्सलियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की गस्ती दिनभर होती रही. बुंडू नगर की सभी दुकानें बंद रही. यात्री बस नहीं खुलने से यात्रियों को भारी कठिनाइयां का सामना करना पड़ा. कहीं से अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है