23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही कांप जाएंगे आप

Jharkhand Village: हर गांव की अपनी कहानी होती है. कुछ गांव के नाम ऐसे होते हैं, जिसे बताने में ग्रामीण शर्माते हैं. कुछ गांवों के नाम अनोखे होते हैं, जिन्हें सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे. झारखंड के खूंटी जिले में भी एक गांव हैं, जिसका नाम सुनकर आप डर जाएंगे. आइए जानते हैं उस खास गांव की कहानी.

Jharkhand Village: खूंटी, चंदन कुमार-झारखंड में एक गांव है, जिसका नाम सुनते ही आप कांप जाएंगे. अलग दुनिया में खो जाएंगे. नाम सुनकर आपको सहसा यकीन नहीं होगा, लेकिन अब यही इस गांव की पहचान बन गयी है. पहले इस गांव में शादी-विवाह को लेकर भी लोग आना पसंद नहीं करते थे. रिश्तेदारी से भी परहेज करते थे, लेकिन वक्त के साथ स्थिति बदली है. हां, इस गांव से गुजर रहे लोग अब सेल्फी लेना नहीं भूलते. आइए जानते हैं खूंटी जिले के इस अनोखे नाम वाले गांव की कहानी.

खूंटी से आठ किलोमीटर दूर है अनोखे नाम वाला गांव

खूंटी जिले के खूंटी प्रखंड की मारंगहादा पंचायत में एक गांव है. ये खूंटी से लगभग आठ किलोमीटर दूर है. अपने नाम की वजह से यह गांव हमेशा चर्चा में रहता है. खूंटी से दतिया रोड होते हुए मारंगहादा जानेवाली सड़क पर इस गांव का बोर्ड नजर आता है. बोर्ड पर गांव का नाम लिखा होता है भूत.

Bhoot Village Khunti
खूंटी जिले का भूत गांव

सेल्फी लेना नहीं भूलते लोग

रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर जब बोर्ड पर पड़ती है तो नाम देखते ही लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं और कुछ देर के लिए वहीं ठिठक जाते हैं. बोर्ड के पास रुककर लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं. गांव के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है. लोग सोचते हैं कि क्या सचमुच यहां भूत रहते हैं? कौतुहलवश लोग गांव में प्रवेश करते हैं और ग्रामीणों से नामकरण को लेकर जानकारी लेते हैं. इस गांव में करीब 100 परिवार रहते हैं. लगभग आदिवासी परिवार ही हैं.

गांव के नाम की ये है कहानी

मारंगहादा पंचायत के मुखिया प्रेम टूटी इसी गांव के हैं. वे बताते हैं कि गांव का नाम बुन था. मुंडारी में इसे बुन हातू कहा जाता था. अंग्रेजों के समय सर्वे के दौरान अंग्रेजों ने बुन का उच्चारण भूत के रूप में कर दिया. इस कारण सभी दस्तावेजों में इस गांव का नाम भूत रजिस्टर्ड हो गया.

गांव के नामकरण की एक ये भी है कहानी

दंतकथा है कि अंग्रेजों के जमाने में इस गांव में पूजा का आयोजन किया गया था. मुंडाओं की परंपरा के मुताबिक पहान द्वारा मुर्गा की बलि दी जानी थी. मुर्गा टोकरी से ढंककर रखा गया था. इसी दौरान एक अंग्रेज गांव में टैक्स वसूलने आ गया. टोकरी उसकी तरफ आने लगी तो ये देखते ही वह घबरा गया. उसे लगा कि गांव में भूत है. अन्यथा टोकरी उसकी तरफ अचानक कैसे अपने आप आने लगती. इसी वजह से इस गांव का नाम भूत दिया गया.

पहले शादी-विवाह के लिए यहां नहीं आते थे लोग

गांव का नाम भूत होने के कारण पहले शादी-विवाह में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस गांव में रिश्तेदारी करने को लेकर लोग नहीं आते थे. यहां आने से लोग परहेज करते थे. गांव के प्रकाश टूटी कहते हैं कि पहले शादी-विवाह को लेकर लोग यहां नहीं आना चाहते थे. हालांकि अब ऐसी स्थिति नहीं है.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने 841 करोड़ की दी सौगात, केंद्र सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा पूरी, 2.59 करोड़ लोग करेंगे वोट

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम बताने में लोगों को आती है काफी शर्म

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel