खूंटी. सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा आम्रेश्वर धाम में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया. शिविर में श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ भोले नाथ के भक्तों के लिए आवश्यकता अनुसार खिचड़ी का भोग, केला, चाय बिस्किट आदि का वितरण किया गया. शिविर की शुरुआत आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ सहदेव और महामंत्री मनोज कुमार ने की. मौके पर जेएलकेएम जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर, केंद्रीय महामंत्री मनीष साहू, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमन पटेल, विक्रम महतो, कुलदीप साहू, विजय नायक, बजरंग साहू, पवन कुमार, विवेक महतो, विश्वकर्मा उरांव, मुन्ना कुमार, बिरेंद्र महतो, मंटू स्वांसी सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है