तोरपा.
सड़क दुर्घटना में घायल झामुमो रनिया प्रखंड के अध्यक्ष गब्रियल तोपनो से मिलने झामुमो के खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद बुधवार को सदर अस्पताल खूंटी पहुंचे. उन्होंने वहां इलाजरत गब्रियल तोपनो का कुशल क्षेम पूछा तथा सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी गब्रियल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. डॉ मांझी ने बताया कि गब्रियल तोपनो के हाथ व पैर में चोट लगी है. उनका समुचित इलाज किया जा रहा है. वे जल्द स्वस्थ्य हो जायेंगे. गब्रियल से मिलनेवालों में शंकर सिंह मुंडा, संदीप तिरु, सबन मुंडा आदि शामिल थे. मालूम हो कि मंगलवार को रनिया के बांदु ढुमकू के पास सड़क दुर्घटना में गब्रियल तोपनो घायल हो गये थे.खूंटी.
सड़क दुर्घटना में घायल झामुमो के रनिया प्रखंड अध्यक्ष गब्रिएल तोपनो का कुशलक्षेम लेने बुधवार को झामुमो के पदधारी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने गब्रियल तोपनो से मुलाकात की और उनसे दुर्घटना के संबंध में जानकारी लिया. वहीं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया. वहीं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना किया. मुलाकात करने वालों में केंद्रीय सदस्य सह-जिला उपाध्यक्ष मगन मंजित तिड़ू, विजय सांगा, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष नंदराम मुंडा, सचिव महेंद्र सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष सोमा मुंडा, जोनसन होरो, डेविड हमसोय, अमित पूर्ति, चार्ल्स पहान, मनोज कुमार, विक्की श्रीवास्तव, इमिल प्रेम मुंडा, मोइज अंसारी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है