तोरपा.
सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा मंगलवार को खूंटी जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि धरना में जिले के सभी प्रखंड व पंचायत के लोग हिस्सा लेंगे. सरना धर्म कोड की मांग आदिवासियों के अस्तित्व बचाने के लिए की जा रही है. जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. आदिवासी मूलवासियों के हक अधिकार की रक्षा करना झामुमो का संकल्प है. धरना की तैयारी को लेकर सोमवार को तोरपा में बैठक हुई. जिसमें प्रदर्शन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रदीप केशरी, मोजीर अंसारी, फिरोज खान, मुकेश सिंह, नयन भेंगरा, हुसरु बारला, असलम अंसारी, नितीश भेंगरा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है