प्रतिनिधि, तोरपा.
मेरा युवा भारत के तत्वावधान में निर्मला हाई स्कूल डोड़मा में करगिल विजय दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कारगिल की लड़ाई में शामिल रहे भूतपूर्व सैनिक रॉबर्ट सांगा को सम्मानित किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर अनिल व मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक दीपक महतो ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्हें हरियाली के प्रतीक के रूप में पौधा सौंपा गया. फादर अनिल ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवान्वित करनेवाला है. क्योंकि आज के दिन हमारे सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर विजय हासिल की थी. इस लड़ाई में जो सैनिक शहीद हुए या घायल हुए, उन्हें पूरा देश सैल्यूट करता है. कहा कि इन सैनिकों के कारण ही आज हम सब सुरक्षित हैं.विपरीत परिस्थिति में लड़ा गया कारगिल युद्ध :
करगिल की लड़ाई में शामिल भूतपूर्व सैनिक रॉबर्ट सांगा ने करगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि युद्ध विपरीत परिस्थिति में लड़ा गया. ठंड का मौसम था, तापमान माइनस 50 डिग्री था. ऐसे में भी सैनिकों ने हिम्मत नहीं हारी तथा लड़ाई लड़कर विजय हासिल की. उन्होंने बताया कि दुश्मन ऊंचाई पर थे और हमारे सैनिक नीचे. दुश्मन हमें देख पा रहे थे, परन्तु हम उन्हें नहीं देख पा रहे थे. ऐसे में लड़ाई कठिन था, परंतु हमारे सैनिकों ने हर परिस्थिति का सामना किया और विजय हासिल की. श्री सांगा ने बताया कि जब लड़ाई हो रही थी तो उनकी पोस्टिंग राजौरी सेक्टर में थी. वे 17 पारा फिल्ड रेजिमेंट में थे. कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मेरा युवा भारत के दीपक महतो, शिक्षक संजय मांझी, प्रदीप केशरी आदि उपस्थित थे.कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है