खूंटीः रांची के कडरू स्थित डीएवी कपिलदेव विद्यालय द्वारा आयोजित क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खूंटी डीएवी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खूंटी डीएवी के आठवीं के छात्रों ने खेलगांव स्थित स्टेडियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 17 मेडल हासिल किये. जिसमें हर्ष कश्यप ने शाट पुट तथा 4 गुणा 100 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अंशु बाखला को 4 गुणा 100 मीटर तथा 100 मीटर में स्वर्ण पदक मिला. आगमन बगरैला को 200 मीटर में स्वर्ण, 4 गुणा 400 मीटर में रजत और 400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. आशीष पाहन को 4 गुणा 100 में स्वर्ण पदक मिला. हर्ष मुंडा ने जेवलिन तथा 4 गुणा 100 में रजत पदक प्राप्त किया. अमन प्रधान ने 4 गुणा 400 में स्वर्ण तथा 800 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया. शिवम कुमार महतो ने 4 गुणा 400 मीटर में सिल्वर तथा 100 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया. सोमवार को स्कूल परिसर में प्राचार्य मनोज कुमार ने उन्हें सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है