खूंटी. पत्रकार और संपादक रहे हरि नारायण सिंह के निधन पर खूंटी प्रेस क्लब ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा कि हरि नारायण सिंह सही मायने में कलम के सिपाही थे. उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों में संपादक के दायित्व का निर्वहन किया. उनके निधन से पत्रकारिता जगत ने एक सच्चा पत्रकार खो दिया. उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. हरि नारायण सिंह के निधन प्रेस क्लब के महासचिव कुमार सौरव, अनिल मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, सोनू अंसारी, प्रेमानंद तिवारी, अजीत जायसवाल, सतीश शर्मा, राहुल मिश्रा, ज्योत्सना शीला डांग, सुनील सोनी, मधुसूदन जायसवाल, अशोक शर्मा, दुर्गा बड़ाईक, भूषण कांशी, कृष्णा सिंह, अरविंद सिंह सहित कई पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है