प्रतिनिधि, खूंटी.
उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी आर रॉनिटा की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने सभी जिला और प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों की सूची शीघ्र तैयार करने और योजना के प्रभावी संचालन को लेकर एनजीओ का चयन करने का निर्देश दिया. ग्रामसभा के माध्यम से विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार करने को कहा. उन्होंने योजना के प्रत्येक चरण में प्रशिक्षण और कार्यान्वयन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और योजना का वास्तविक लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी योजना के माध्यम से जिले में मास्टर ट्रेनर्स का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जायेगा. मास्टर ट्रेनर ग्राम स्तर पर कर्म योगियों को प्रशिक्षित करेंगे. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जनजातीय कार्य मंत्रालय की प्रतिनिधि सूची स्मिता सेनगुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह आदि उपस्थित थे.आदि कर्मयोगी योजना को लेकर उपायुक्त ने की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है